Suryakumar Yadav: भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूटी। उन्होंने मुबंई इंडियंस के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए। सूर्या, मुंबई के लिए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। हालांकि अब सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह गंभीर इंजरी का शिकार हुए हैं, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव को हुई इंजरी
न्यूज 24 को पता चला है कि सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है। वह इसके लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। सूर्या अपना ट्रीटमेंट इंग्लैंड में करवाने वाले हैं। फिलहाल वह क्रिकेट से दूर हैं और वह ब्रेक पर हैं। उनका उपचार अगले सप्ताह से शुरू होने वाला है। सूर्या के मैदान पर लौटने की संभावना अगस्त में है। सूर्या हाल ही में मुंबई टी-20 लीग में भाग ले रहे थे। हालांकि उनकी टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी।
इस सीजन 700 से ज्यादा रन
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 16 मैच में 65.18 की औसत के साथ 717 रन बनाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले। सूर्या का बेस्ट स्कोर 73 का रहा। खास बात ये है कि उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और 167.91 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।
बांग्लादेश सीरीज में आ सकते हैं नजर
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसके बाद टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। पहला टी-20 मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा। माना जा रहा है कि सूर्या इस सीरीज के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन भी होना है, जो टी-20 प्रारूप में होगा। सूर्या की निगाहें इस टूर्नामेंट पर रहेंगी।