Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

34 साल के हुए सूर्यकुमार यादव, कभी बनारस की गलियों में खेला क्रिकेट अब बन चुके हैं टीम इंडिया के सुपरस्टार

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव 14 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1990 में सूर्या का जन्म हुआ था। बचपन से ही भारतीय टीम की ओर से खेलने का सपना देखने वाले सूर्या आज टीम इंडिया के टी-20 कप्तान भी हैं।

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनका जन्म 14 सितंबर 1990 को यूपी के गाजीपुर में हुआ था। सूर्या वैसे तो यूपी के रहने वाले हैं लेकिन पले-बड़े मुंबई में हैं। बचपन से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखने वाले सूर्या को साल 2024 में भारत का नया टी-20 कप्तान भी बनाया गया है। हालांकि सूर्या का भारतीय टीम में पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। कभी बनारस की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले सूर्या के सफर पर आईए डालते हैं एक नजर।

बचपन में देखा सपना

सूर्या ने बचपन से ही मन बना लिया था कि वो क्रिकेटर ही बनेंगे। हालांकि घरवालों ने सूर्या का पूरा साथ दिया। बनारस-गाजीपुर के पास हथौड़ा गांव के रहने वाले सूर्या अपने बचपन के दिनों में गलियों में क्रिकेट खेलते थे। खेलों के प्रति उनके प्यार को देखते हुए घरवालों ने उन्हें 10 साल की उम्र में मुंबई भेजने का फैसला किया। मुंबई जाकर उन्होंने वेंगसरकर अकादमी में दाखिला लिया। इसके बाद सूर्या ने जूनियर लेवल पर कमाल का प्रदर्शन किया। बाद में उन्हें मुंबई की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में मौका मिला। लगभग 10 सालों तक मुंबई के लिए उन्होंने खेला। इस दौरान सूर्या ने कई यादगार पारी खेली। घरेलू टूर्नामेंट के अलावा वे आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि 14 मार्च साल 2021 को उन्हें आखिरकार भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल ही गया। इसके बाद सूर्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

साल 2016 में रचाई थी शादी

सूर्यकुमार यादव ने साल 2016 में देविशा शेट्टी से लव मैरिज की थी। देविशा अकसर सूर्या को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर दिखती हैं। सूर्या और देविशा ने मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। साल 2010 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। एक फंक्शन के दौरान सूर्या ने देविशा को डांस करते हुए देखा था। जिसके बाद सूर्या देविशा पर अपना दिल हार बैठे थे।

मिस्टर 360 के रूप में बनाई पहचान

मौजूदा भारतीय टीम में सूर्या सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। टी-20 प्रारूप में सूर्या ने भारत के लिए भी कई शानदार पारियां खेली हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सूर्या विरोधी टीम का काम तमाम करने के लिए माहिर हैं। क्रिकेट के मैदान पर चारों दिशा में ताबड़तोड़ शॉट खेलने की वजह से उन्हें आज मिस्टर 360 भी कहा जाता है।

अब तक ऐसा रहा है करियर

भारत के लिए अब-तक 1 टेस्ट मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए हैं। वहीं 37 वनडे मैच में सूर्या के बल्ले से 25.76 की औसत के साथ 773 रन निकले हैं। लेकिन टी-20 में उन्होंने 42.66 की औसत के साथ 2432 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 4 शतक भी अपने नाम किए हैं। हालांकि भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी संभालने के बाद सूर्या से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। ये भी पढ़ें: ‘मैं चयनकर्ता होता तो श्रेयस को नहीं चुनता..’ अय्यर के खराब प्रदर्शन से बौखलाया पूर्व खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---