Sunil Narine PBKS vs KKR: सुनील नरेन आईपीएल 2025 में भी अपना जलवा जमकर बिखेर रहे हैं। नरेन बल्ले और गेंद दोनों से केकेआर की जीत की कहानी लिख रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में नरेन ने तीन विकेट झटके, तो 18 गेंदों पर 44 रनों की आतिशी पारी भी खेली। नरेन अब इसी फॉर्म को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। पंजाब के होम ग्राउंड पर नरेन के पास ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
नरेन के नाम दर्ज होगा बड़ा कीर्तिमान
सुनील नरेन का प्रदर्शन अब तक खेले गए 5 मैचों में शानदार रहा है। गेंदबाजी में नरेन ने 5 विकेट निकाले हैं, जबकि बल्ले से वो 125 रन ठोक चुके हैं। नरेन के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का चांस होगा। दरअसल, पंजाब के खिलाफ अब तक नरेन ने 25 मैचों में कुल 34 विकेट निकाले हैं। नरेन आईपीएल 2025 के 31वें मैच में अगर दो विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी इस लिस्ट में उमेश यादव टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए कुल 35 विकेट चटकाए हैं। नरेन का प्रदर्शन चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार रहा था। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।
केकेआर का पलड़ा रहा है भारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 21 में जीत डिफेंडिंग चैंपियन के हाथ लगी है। वहीं, 12 मैचों में मैदान पंजाब किंग्स ने मारा है। यानी हेड टू हेड के आंकड़ों में केकेआर पंजाब पर हावी रही है। कोलकाता और पंजाब के बीच मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और बल्लेबाजों का राज रहता है।