Sunil Chhetri Crying Last International Match: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को अपने करियर का आखिरी मैच खेला। कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर में उन्होंने कुवैत के खिलाफ मुकाबला खेला। इस मैच के बाद 39 साल के दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया के फुटबॉलर्स ने विदाई दी। इस दौरान छेत्री फूट-फूटकर रोने लगे। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं।
फूट-फूटकर रोने लगे सुनील छेत्री
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छेत्री अपनी आंखों पर हाथ रखकर काफी देर तक रोते रहते हैं। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से मिलते हुए भी अपने आंसू नहीं रोक पाते। अपने कप्तान को देखकर टीम के साथी खिलाड़ी भी भावुक हो गए। छेत्री ने 16 मई को इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया था। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका आखिरी मैच देखने हजारों दर्शकों के साथ पूरा परिवार और कई पूर्व खिलाड़ी भी पहुंचे। छेत्री अब क्लब फुटबॉल में दिखेंगे। वह इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलते हैं।