Priyansh Arya: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य को अपने दल का हिस्सा बनाया। आर्य ने सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। प्रियांश ने 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल में आने से पहले प्रियांश भोपाल से 20 किलोमीटर दूर रातापानी टाइगर रिजर्व एरिया के जंगल में प्रैक्टिस करते थे। यहां पर गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने क्रिकेट अकादमी खोली है। इस अकादमी में प्रियांश भी प्रैक्टिस करते थे। वह इस दौरान कई महीनों तक फोन से दूर रहते थे। प्रियांश ने इस अकादमी में दिल्ली प्रीमियर लीग और आईपीएल से पहले प्रैक्टिस की थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।