Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स को लगातार दूसरी जीत दिलाई, जहां उन्होंने बुधवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 52 रन बनाए। स्मिथ ने शनिवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 121 रन ठोके थे, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के जड़े थे। इस तरह स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 173 की औसत से रन बनाए हैं।
सिडनी सिक्सर्स को मिली तेज शुरुआत
जीत के लिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स ने स्मिथ की बल्लेबाजी की बदौलत एडिलेड ओवल में तेज शुरुआत की। इस दौरान टीम ने सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और जैक एडवर्ड्स के विकेट भी गंवाए, लेकिन स्मिथ ने अपनी इस पारी से यह सुनिश्चित किया कि उनकी टीम मैच में बने रहे। ऑलराउंडर लैकलन शॉ ने 21 गेंदों पर 32 और बेन ड्वार्शिस ने 23 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेलकर सिक्सर्स को जीत के करीब पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: हेड-कमिंस या स्मिथ नहीं, अश्विन ने बताई भारत के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हारने की वजह
स्मिथ ने खेली 52 रनों की पारी
स्मिथ की पारी 52 रनों पर समाप्त हुई, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम पहले 10 ओवरों में 80 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। उन्हें जेमी ओवरटन ने पवेलियन भेजा, जिनकी शॉर्ट और वाइड डिलीवरी पर उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर तैनात फील्डर को कैच थमाया।
भारत के खिलाफ स्मिथ ने जड़े थे दो शतक
बता दें कि स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 शतक ठोककर जोरदार तरीके से फॉर्म में वापसी की थी। उनकी इस फॉर्म को देखकर वो चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।