Most Catches in International Cricket: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीनों ही मुकाबले को अपने नाम करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. इस मैच में स्टीव स्मिथ के पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. वह किंग कोहली को आसानी के साथ पीछे छोड़ सकते हैं. अगर स्मिथ कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ते हैं तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे.
खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड
दरअसल, स्टीव स्मिथ के पास इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बनने का मौका है. फिलहाल इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा कैच महेल जयवर्धने ने पकड़े हैं. उन्होंने 440 कैच लपके हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 342 कैच लपके हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ इस मामले में 341 कैच के साथ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं. ऐसे में अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ केवल 2 कैच पकड़ लेते हैं तो स्मिथ विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
---विज्ञापन---
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी (Most Catches in International Cricket)
महेला जयवर्धने - 440
---विज्ञापन---
रिकी पोंटिंग - 364
रॉस टेलर - 354
विराट कोहली - 342
स्टीव स्मिथ - 341
जैक कैलिस - 338
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए बनी घरेलू क्रिकेट में वापसी यादगार, सचिन का महारिकॉर्ड ध्वस्त, रोहित ने भी वॉर्नर की बराबरी
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात करें तो वह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था और आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतकीय पारी और एक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर विश्व कप 2027 के लिए दावा ठोका था.
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’ के बाद अब रोहित और विराट का अगला मैच कब? जानिए पूरी डिटेल
विराट ने अपनी बल्लेबाजी के जरिए. उन लोगों का मुंह बंद किया, जो उन्हें एक फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल है कि नसीहत दे रहे थे. विराट कोहली विजय हजारे में अपना आगामी मैच 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे.