TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: ऑक्शन में खिलाड़ियों को चुनने पर हुआ भारी मिस्टेक, स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का हाल खराब रहा है। सीजन खराब जाने के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान सामने आया है।

Stephen Fleming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब बेहद कठिन हो गई है। अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में टीम को सिर्फ 2 में जीत नसीब हुई है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खास बात यह रही कि सनराइजर्स ने पहली बार चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को हराने में सफलता पाई। हैदराबाद ने 18 साल में पहली बार सीएसके को चेन्नई में हराकर इतिहास रचा।

फ्लेमिंग ने मानी गलती

मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने बयान में टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर निराशा जताई और ऑक्शन में हुई गलतियों को स्वीकार किया। फ्लेमिंग ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि हमने अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन किया। हमें अपने अप्रोच पर फिर से विचार करना होगा और उसमें सुधार लाना होगा। हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है और हमें विश्वास है कि हम इस खराब दौर से जल्द बाहर निकलेंगे। हालांकि शुरुआत में फ्लेमिंग ने टीम का बचाव किया, लेकिन बाद में माना कि नीलामी में रणनीतिक चूक हुई थी। उन्होंने कहा कि ऑक्शन में कई टीमों ने हमसे बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया। हम उस स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी हमें उम्मीद थी। हमें इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। फ्लेमिंग ने नीलामी की प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि नीलामी बहुत तेज गति से होती है, यह लगभग 25 घर एकसाथ खरीदने जैसा होता है। इससे मानसिक और शारीरिक थकावट भी होती है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी भी लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है और हम लय में आने से बहुत दूर नहीं हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स आने वाले मैचों में किस तरह वापसी करती है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रख पाती है या नहीं।  


Topics:

---विज्ञापन---