TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

फिक्स हो गई रिंकू सिंह की शादी की तारीख, इस दिन प्रिया सरोज संग लेंगे सात फेरे

Rinku Singh Marriage Date: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी का तारीख फिक्स हो गई है।

Rinku Singh And MP Priya Saroj
Rinku Singh And MP Priya Saroj Marriage Date: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, जहां उनकी सपा सांसद प्रिया सरोज संग शादी की तारीख सामने आई है। दोनों की रिंग सेरेमनी आठ जून को लखनऊ के सेवन स्टार होटल में होगी, वहीं शादी का कार्यक्रम 18 नवंबर को वाराणसी स्थित सेवन स्टार होटल ताज में होगा। रिंकू-प्रिया का इस साल की शुरुआत में रोका हुआ था। शादी और सगाई दोनों ही समारोह भव्य होने की संभावना है, जिसमें राजनीति, खेल, फिल्म और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि यह शादी पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का रहे हैं हिस्सा 

रिंकू मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपनी दमदार फिनिशिंग क्वालिटी की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाई है। वह हाल ही में आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे। पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू से इस बार भी बड़ी पारियों की उम्मीद थी।

IPL 2025 में ऐसा रहा रिंकू सिंह का प्रदर्शन

उनकी खासियत डेथ ओवर्स में तेज रन बनाना रही है, लेकिन इस बार वह उस लेवल का प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने मौजूदा सीजन में 13 मैचों में कुल 206 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 29.43 और स्ट्राइक रेट 153.73 रहा। इस दौरान वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके और उनका बेस्ट स्कोर 38 रनों का रहा। उन्हें आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो उनके पिछले 80 लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट से काफी ज्यादा था। इस बड़ी कीमत के बावजूद भी उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद अब इस कोच का टीम इंडिया के साथ खत्म हुआ सफर, द्रविड़ का जताया आभार


Topics:

---विज्ञापन---