Sri Lanka Womens Team Squad: भारत और साउथ अफ्रीका संग होने वाली ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा स्पिनर मल्की मदारा को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। मदारा का प्रदर्शन कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में कमाल का रहा था और इसी वजह से उनकी 50 ओवर के फॉर्मेट में भी अब एंट्री हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली श्रीलंकाई टीम में कुल आठ बदलाव किए गए हैं। सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होना है।
श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान
अपनी ही सरजमीं पर खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान चमारी अटापट्टू के हाथों में सौंपी गई है। विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हसीनी परेरा की भी टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में निराशाजनक रहा था और टीम को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। यही वजह है कि टीम में कई बदलाव किए गए हैं। श्रीलंका सीरीज का आगाज टीम इंडिया के खिलाफ 27 अप्रैल को करेगी। भारत में इसी साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।
सीरीज का शेड्यूल
ट्राई सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होगा और पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी श्रीलंका से भिड़ेगी। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ 29 अप्रैल को होगी। 2 मई को श्रीलंका की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी। सीरीज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा, जो 11 मई को खेला जाना है।