श्रीलंका की टीम ने किया ये बड़ा कारनामा
इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 514 रनों की लीड के साथ फॉलोऑन दिया था। इसके बाद उन्होंने इस मैच को 154 रनों से जीत लिया। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी भी टीम द्वारा फॉलोऑन देने के बाद तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है। ये भी पढ़ें:- कब हुई क्रिकेट में चीयरलीडर्स की एंट्री, जानें कितनी होती है इनकी कमाईभारत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच फॉलोऑन देने के बाद मैच को 222 रनों से जीत लिया। इसके अलावा टीम इंडिया ने 2019 में साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने के बाद मैच को 202 रन से जीत लिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और श्रीलंका ही ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने फॉलोऑन देने के बाद मैच को 150+ रन से जीता है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए फेल
इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट खोकर 602 रनों पर घोषित कर दी थी। श्रीलंका के लिए पहली पारी में दिनेश चांदीमल (116), कामिंदु मेंडिस (182*) और कुसल मेंडिस (106) ने शानदार शतक बनाया था। वहीं, पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई थी।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---