Bangladesh Squad: बांग्लादेश से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चरिथ असलंका के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, पाथुम निसंका को भी टीम में जगह दी गई है। सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मदुशंका की टीम में वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा।
श्रीलंका टीम का ऐलान
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। लिस्ट-ए क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रमा और दिलशान की टीम में वापसी हुई है। अबु धाबी में आयरलैंड और अफगानिस्तान-ए के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में समरविक्रमा ने 4 पारियों में 197 ठोके थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया था। वहीं, मदुशंका ने 4 मैचों में कुल 8 विकेट अपनी झोली में डाले थे। , जिसमें 37 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था। मिलन रथनायके को भी टीम में जगह दी गई है, लेकिन वह सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। रथनायके बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह दूसरे टेस्ट नहीं खेल रहे हैं।
सीरीज का शेड्यूल
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट के बाद 2 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 5 जुलाई को खेला जाना है। सीरीज का लास्ट 8 जुलाई को होगा, जिसकी मेजबानी पल्लेकेले का मैदान करेगा। वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी और आखिरी मैच 16 जुलाई को खेला जाना है।