SRH vs RR MA Chidambaram Stadium: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को अपना विजेता मिलने वाला है। शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है।
हैदराबाद ने जीता सिर्फ 1 मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 10 मैच खेले हैं। इस दौरान SRH को 1 मैच में जीत मिली है, साथ ही 8 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। हैदराबाद ने चेपॉक में 1 मैच सुपर ओवर में भी गंवाया है। यानी कि चेपॉक में हैदराबाद का जीत प्रतिशत केवल 10 है। इस मैदान पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई मैच नहीं जीता है। साथ ही चेज करते हुए टीम को 1 जीत नसीब हुई है। इस मैदान पर हैदराबाद का सर्वाधिक स्कोर 177 रन और सबसे कम स्कोर 134 रन है।