SRH vs RCB Playing 11:IPL 2024 के 41वें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH ने 17वें सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। दूसरी ओर RCB ने 8 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। 2 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है। SRH और RCB के बीच IPL में अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैच जीते हैं। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 मैच जीते हैं। वहीं बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए और चेज करते हुए 5-5 मैच में जीत दर्ज की है। हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं और SRH ने 6 तो वहीं RCB ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद ने 53 मैच खेले हैं और 33 में जीत दर्ज की है। 20 में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। RCB ने इस मैदान पर 11 मैच खेले और 3 ही जीते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रवींद्र जडेजा की जगह खतरे में, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने ठोका दावाये भी पढ़ें: धोनी के छक्कों में कहां से आती है इतनी पावर? परशुराम महतो की भैंसों के दूध का कमाल