TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

SRH vs DC: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

SRH vs DC: आईपीएल 2025 में 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दिल्ली के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। वहीं हैदराबाद का सफर लगभग आईपीएल 2025 प्लेऑफ से खत्म हो गया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस टॉस के लिए पहुंचे। कमिंस ने सिक्का उछाला।

हैदराबाद ने जीता टॉस

सिक्का आज हैदराबाद के पक्ष में गिरा। पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। दिल्ली की ओर से टी नटराजन को डेब्यू मिला है। वह पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पैट कमिंस ने क्या कहा?

टॉस जीतने के बाद कमिंस ने कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे। हमने कुछ चीजों पर बात की है, अभी तक पूरा खेल नहीं खेला है। बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करना चाहते हैं। यह खुद को मौका देने के बारे में है, हर कोई मैच विजेता है। हम बहुत गहराई से बल्लेबाजी करते हैं। समर्थन अद्भुत रहा है, शायद हम जो परिणाम चाहते थे वह नहीं मिला है।

हम भी पहले गेंदबाजी करते- अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने कहा कि हम पहले भी फील्डिंग करते, विकेट अच्छा लग रहा है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। हम अच्छा स्कोर बनाने और उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे। आखिरी चरण आ गया है और ये मैच जीतने ही होंगे। हमने माहौल को हल्का रखने की कोशिश की है, हम टूर्नामेंट की शुरुआत में इन चीजों के बारे में नहीं सोच रहे थे और हमने अच्छा खेला, हम इन मैचों में उसी मानसिकता के साथ उतरना चाहते हैं और स्थिति को खुद पर दबाव नहीं बनने देना चाहते। हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ियों का योगदान रहा है, हम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।


Topics:

---विज्ञापन---