TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ताजमिन ब्रिट्स के शतक ने दिलाई साउथ अफ्रीका को जीत, न्यूजीलैंड को मिली करारी हार

New Zealand Women vs South Africa Women: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को अपने नाम करते हुए जीत हासिल कर ली. अफ्रीका की ओर से ताजमिन ब्रिट्स ने कमाल कर दिया. उन्होंने शानदार शतक लगाकर विरोधी टीम की हवा निकाल दी.

New Zealand Women vs South Africa Women: महिला वनडे विश्व कप 2025 में 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. साउथ अफ्रीका ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट से मैच जीत लिया. अफ्रीका की ओर से ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार शतकीय पारी खेलकर लक्ष्य को आसान बना दिया. उनके अलावा सुने लुस ने भी अर्धशतक जमाकर अफ्रीका को जिता दिया.

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 231 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 231 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 1 गेंदों में 0 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया प्लिमर ने 68 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अमेलिया केर ने 42 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं सोफी डिवाइन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 98 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. वह टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. उनके अलावा ब्रुक हॉलिडे ने 37 गेंदों में 45 रन बनाए. 2 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका. इसलिए टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

अफ्रीका ने जीता मुकाबला

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने मुकाबला जीत लिया. टीम की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकीं. उन्होंने 10 गेंदों में 14 रन बनाए. वहीं ताजमिन ब्रिट्स ने लंबी पारी खेली. उन्होंने 89 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 15 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था. वहीं सुने लुस ने भी अर्धशतक जमाया. सुने लुस ने 114 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-विराट के कमबैक मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 4 खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर

सुने लुस ने 114 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवर में 62 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


Topics:

---विज्ञापन---