TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने रचा नया कीर्तिमान, 14 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में प्रोटियाज के बल्लेबाजों ने बड़ा कीर्तिमान बना दिया। अफ्रीका ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। पहली पारी में टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाया। इसके अलावा टीम ने अपना ही 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस मैच में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का कीर्तिमान रचा।

साउथ अफ्रीका ने रचा नया कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। इससे पहले अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपने देश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड साल 2010 में बनाया था। मैच की पहली पारी में अफ्रीका ने 17 छक्के जड़े। इससे पहले अफ्रीका ने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के साल 2010 में लगाए थे, तब टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 छक्के जड़े थे।

टेस्ट मैच की एक पारी में साउथ अफ्रीका द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के

17 छक्के बनाम BAN, चटगांव, 2024* 15 छक्के बनाम WI, बैसेटेरे, 2010 12 छक्के बनाम AUS, केपटाउन, 2009 12 छक्के बनाम IND, सेंचुरियन, 2010

तीन बल्लेबाजों ने ठोका शतक

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 575/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोर्जी ने 269 गेंदों में 177 रन बनाए थे। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 198 गेंदों में 177 रन बनाए। उनके अलावा वियान मल्डर ने 150 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। तीनों बल्लेबाजों की मदद से साउथ अफ्रीका ने एशियाई सरजमीं पर टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा टोटल स्कोर भी खड़ा किया। अफ्रीका ने इससे पहले साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में ही 583/7 रन बनाए थे।

एशियाई सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका का बेस्ट स्कोर

84/9d बनाम PAK, अबू धाबी, 2010 583/7d बनाम BAN, चटगांव, 2008 576/6d बनाम BAN, चटगांव, 2024* 586/6d बनाम IND, नागपुर, 2010 540 बनाम IND, चेन्नई,  2008 ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले काव्या मारन का बड़ा फैसला, ट्रेविस हेड समेत इस भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करेगी SRH!


Topics:

---विज्ञापन---