Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। पहली पारी में टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाया। इसके अलावा टीम ने अपना ही 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस मैच में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का कीर्तिमान रचा।
साउथ अफ्रीका ने रचा नया कीर्तिमान
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। इससे पहले अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपने देश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड साल 2010 में बनाया था। मैच की पहली पारी में अफ्रीका ने 17 छक्के जड़े। इससे पहले अफ्रीका ने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के साल 2010 में लगाए थे, तब टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 छक्के जड़े थे।
टेस्ट मैच की एक पारी में साउथ अफ्रीका द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 575/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोर्जी ने 269 गेंदों में 177 रन बनाए थे। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 198 गेंदों में 177 रन बनाए। उनके अलावा वियान मल्डर ने 150 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। तीनों बल्लेबाजों की मदद से साउथ अफ्रीका ने एशियाई सरजमीं पर टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा टोटल स्कोर भी खड़ा किया। अफ्रीका ने इससे पहले साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में ही 583/7 रन बनाए थे।