Sourav Ganguly: इंग्लैंड टीम पर टेस्ट सीरीज खेलने गई टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. दोनों ही दिग्गज रेड बॉल से संन्यास ले चुके हैं. अब वो सिर्फ वनडे पर फोकस कर रहे हैं. दोनों का अगला मिशन 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप है. फैंस ये मानकर चल रहे हैं रो-को इस टूर्नामेंट पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं, हालांकि अभी इसमें पूरे-पूरे 2 साल का वक्त है. ऐसे में सवाल है कि क्या रोहित-विराट खुद को फिट रख पाएंगे और टीम इंडिया में सलेक्ट होंगे? इस सवाल के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भी माना कि यह इतना आसान नहीं होने वाला.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि रोहित-कोहली के लिए फिट बने रहना और विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होगा.
क्या बोले सौरव गांगुली?
गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रोहित-विराट के वनडे विश्व कप 2027 में खेलने पर कहा 'हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जाएगा और वह खेल से दूर हो जाएंगे. साल में सिर्फ 15 मैच खेलना, यह आसान नहीं होगा.' कोहली का मानना है कि वनडे विश्व कप तक भारत को 27 एकदिवसीय मैच खेलना है, मतलब हर साल औसतन 15 मुकाबले, इतन कम मैचों में फिटनेट और फॉर्म बनाए रखना आसान नहीं होगा.
रोहित-विराट को कोई सलाह नहीं दूंगा- गांगुली
वनडे फॉर्मेट में बढ़िया बैटिंग करने वाले गांगुली से पूछा गया कि वो रोहित और कोहली को क्या सलाह देना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, मैं कोई सलाह नहीं दूंगा. मुझे लगता है कि वे अपने खेल को बखूबी समझते हैं. वे ही फैसला लेंगे. बता दें कि कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर वनडे में 25,000 रन बनाए हैं. जिसमें 83 इंटरनेशनल शतक हैं.
कहां होगा वनडे विश्व कप 2027?
दरअसल, साल 2027 में वनडे विश्व कप होना है. टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके रोहित-विराट के पास हर साल 15 वनडे मैच ही होंगे. अगला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाला है. उस साल तक कोहली 38 साल के हो जाएंगे जबकि रोहित की उम्र 40 के करीब होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों दिग्गज कैसे तैयारियों को अंजाम देते हैं.