Australia Women New Captain: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली तीनों ही फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रही हैं. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को तीनों ही प्रारूप में नया कप्तान मिलने वाला है. 28 साल की खिलाड़ी को ये जिम्मा मिलने वाला है. ये खिलाड़ी साल 2018 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार खेल दिखा रही है.
28 साल की खिलाड़ी को मिलेगा नया जिम्मा
सोफी मोलिनेक्स तीनों ही प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार वह एलिसा हीली की जगह लेंगी, जो इन दिनों तीनों ही प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालती हैं. सोफी महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलती हैं. वह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. मुख्य रूप से वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. सोफी मोलिनेक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए वह लगभग 7 सालों से खेल रही हैं. उन्होंने तीनों ही प्रारूपों में अपने देश के लिए खेला है.
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरा मुकाबला विश्व कप 2025 में ही भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था. उन्होंने विश्व कप में साधारण प्रदर्शन किया और खेले गए 4 मैच में 8 विकेट अपने किए. इस दौरान उन्होंने 5.62 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!
करियर पर एक नजर
सोफी अब तक ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए 3 मैच में 7 विकेट के अलावा 97 रन बना चुकी हैं, जबकि 17 वनडे मैच में बाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने 31 विकेट के अलावा 96 रन भी बनाए हैं. वहीं, 38 टी-20 मैच में उन्होंने 41 विकेट के अलावा 58 रन बनाए हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: T20 WC 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, इरफान पठान ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी