Soham Desai Exit: इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज से पहले टीम इंडिया से एक और दिग्गज का सफर खत्म हो गया है। हम बात कर हैं खिलाड़ियों को फिट रखने और उनको मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले सोहम देसाई की, जो भारतीय टीम से अलग हो गए हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ इस बात का खुलासा किया है।
सोहम देसाई की बात करें तो वे रवि शास्त्री के दौर से ही भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई कोचिंग स्टाफ के साथ काम किया है और टीम की फिटनेस में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के साथ टीम इंडिया के साथ अपने सफर को याद किया और इस दौरान पूर्व कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली से मिले सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा द्वारा दिखाए गए भरोसे को भी स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस से भिड़ने से पहले पंजाब किंग्स को मिली गुड न्यूज, फिट हो गया स्टार गेंदबाज
टीम में बड़े पैमाने पर हुए बदलाव
पिछले महीने भारतीय टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उनकी भी टीम से विदाई होगी और बाद में ऐसा ही हुआ। इन बदलावों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के साथ असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और एक मालिश करने वाले को पद से हटाना भी शामिल है।
फील्डिंग कोच बने रहेंगे टी दिलीप
दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की वजह से दिलीप को फिर से बहाल कर दिया है। हालांकि सोहम देसाई के रहते भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में टीम की पिछली टेस्ट सीरीज की हार के की वजह से टीम में कई बदलाव किए गए।
यह भी पढ़ें: मुशीर-विराट मामले पर ‘जल्दबाजी’ पड़ गई इस कमेंटेटर को भारी, अब माफी मांगने को हुआ मजबूर