SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी से गॉल में शुरू होगा। इस मैच से पहले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। श्रीलंकाई क्रिकेटर पथुम निसांका 29 जनवरी से गॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उनकी कमर में खिंचाव आ गया था। वो इस समय रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। इसी वजह से वो गॉल में टीम से नहीं जुड़े नहीं है।
दूसरे टेस्ट मैच में हो सकती है वापसी
टीम मैनेजमेंट को अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए निसांका के ठीक होने की उम्मीद है। उन्हें उम्मीद है कि वह 6 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने 27 जनवरी को ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि टीम मैदान पर निसांका की वापसी का इंतजार कर रही है।
चोट से उबर गए हैं ये दो खिलाड़ी
निसांका के अलावा श्रीलंका की टेस्ट टीम के अन्य 17 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कामिंडु मेंडिस भी चोट से उबर गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के दौरान चोटिल हो गए थे।टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने कहा कि धनंजय डी सिल्वा और कामिंडु मेंडिस टीम के साथ गॉल में आए हैं।
ये खिलाड़ी निभा सकता है सलामी बल्लेबाज की भूमिका
निसांका के ना होने पर ओशादा फर्नांडो सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। वो 19 टेस्ट पारियों में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ चुके हैं। लाहिरू उदारा भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं,विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा को भी मौका मिल सकता है।