Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहली पारी में भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाया। यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जमाया। हालांकि शतक बनाने के बाद भी शुभमन गिल आईसीसी के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक गलती कर दी है, जिसके बाद मैच रेफरी उनपर बड़ा एक्शन ले सकते हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
शुभमन गिल ने क्या कर दिया?
दरअसल शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान काले मोजे पहने थे। जो कि आईसीसी के ड्रेस कोड नियम का उल्लंघन है। टेस्ट मैच में कोई भी खिलाड़ी काले मोजे पहनकर बल्लेबाजी नहीं कर सकता। टेस्ट मैच के लिए आईसीसी ने कुछ रंग के ही मोजे पहनने की अनुमति दी है। ICC नियम 19.45 के अनुसार टेस्ट मैचों में केवल सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने की अनुमति है। ऐसे में अब गिल ने गलति कर दी है, जिससे उनपर जुर्माना लग सकता है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन उनपर 10 से 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा सकते हैं। अगर गिल से ये गलती अनजाने में हुई हो। या फिर उन्होंने मोजे गिले होने की वजह से बदल लिया हो तो कार्यवाई से बचा जा सकता है।
इन खिलाड़ियों पर हो चुकी है कार्यवाई
साल 2016 में क्रिस गेल ने काले बल्ले का इस्तेमाल किया था और उनपर जुर्माना ठोका गया था। साल 2018 में केएल राहुल को गलत हेलमेट पहनने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा था। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2019 में इमाम उल हक गलत लोगो पहनकर मैदान पर उतरे थे। जिसके बाद उन्हें सजा दी गई थी।
शुभमन-जायसवाल और पंत ने खोला मोर्चा
जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद मोर्चा शुभमन गिल ने संभाला था। उन्होंने 227 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 178 गेंदों में 134 रन बनाए थे।