TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सिडनी टेस्ट में बदल सकता है भारत का बैटिंग ऑर्डर, इस खिलाड़ी की वापसी से बदलेगा समीकरण

Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव हो सकता है। एक खास खिलाड़ी की वापसी से टीम के समीकरण बदलने की संभावना है। आइए जानते हैं...

shubman gill
Ind vs Aus: 5वें और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बदलाव की चर्चा हो रही है। अभ्यास के दौरान एक खिलाड़ी ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से लंबी बातचीत की जिससे अटकलें तेज हो गई हैं। नेट्स में उनकी शानदार बैटिंग और कोच की तारीफ से लग रहा है कि उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। कप्तान और चयनकर्ता की बातचीत ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है। क्या ये खिलाड़ी टीम में लौटेगा या कुछ नया देखने को मिलेगा? इसका फैसला मैच के दिन होगा।

किस खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट से पहले शुभमन गिल की भारतीय टीम में वापसी की चर्चाएं तेज हैं। शुभमन गिल जो चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर के लिए बाहर हुए थे, कोच गौतम गंभीर से बातचीत करते दिखे। गंभीर ने उन्हें पीठ थपथपाकर उत्साह बढ़ाया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी गिल से बातचीत की। इन संकेतों से उम्मीद जताई जा रही है कि गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों से बातचीत की

टीम का प्रैक्टिस सेशन बेहद व्यस्त रहा, जिसमें कोच गौतम गंभीर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खिलाड़ियों से बातचीत की। गंभीर ने पहले बुमराह और फिर अगरकर से चर्चा की जबकि रोहित ने वाशिंगटन सुंदर से बातचीत की। इस बीच गिल ने विराट कोहली और केएल राहुल के बाद नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास किया। उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे और गिल को प्रैक्टिस करते देख रहे थे।

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम चयन को लेकर क्या कहा?

कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम चयन को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि अक्ष दीप पीठ की समस्या के कारण 5वें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गंभीर ने कहा, "अक्ष दीप ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो चोटिल हैं। बाकी टीम में कोई फिटनेस समस्या नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि पिच का मुआयना करने के बाद ही अंतिम प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा।

रोहित शर्मा और गंभीर ने टीम में बदलाव के संकेत दिए

कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर ने टीम में बदलाव के संकेत तो दिए लेकिन किसी भी निर्णय को सार्वजनिक नहीं किया। गंभीर ने कहा "पिच को देखकर ही कल टीम घोषित करेंगे।" रोहित की फिटनेस को लेकर भी उन्होंने कहा, "रोहित पूरी तरह से फिट हैं। कोच और कप्तान दोनों यहां हैं सबकुछ सही है।" अब देखने वाली बात होगी कि गिल की वापसी टीम के प्रदर्शन पर कैसा असर डालती है।


Topics:

---विज्ञापन---