TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

शुभमन गिल ने अपनी चोट को लेकर खोल दिए राज, कहा- ‘मेरी गर्दन में डिस्क…’

Shubman Gill's Injury: शुभमन गिल के लिए कोलकता टेस्ट दर्दनाक रहा था, इस दौरान वो ईडन गार्डेन्स में चोट के शिकार हो गए थे. वो कटक में हुए टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया में लौटे. उन्हें क्या हुआ था और अब उनकी हालत कैसी है, इसके बारे में खुद गिल ने बताया.

गिल ने अपनी चोट पर क्या कहा?

Shubman Gill on his injury: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली पारी में लगी चोट के बारे में खुलकर बताया. गिल जब बैटिंग करने आए और एक गेंद पर शॉट लगाने के लिए स्वीप किया, और नॉर्मल स्टांस में लौटते वक्त अपनी गर्दन में डिसकंफर्ट महसूस किया. बाद में उन्हें चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. गिल ने फिर उस टेस्ट में आगे कोई और हिस्सा नहीं लिया और उन्हें गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट एवं वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा. वो प्रोटियाज के खिलाफ चल रही T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में लौटे.

अब कैसे हैं गिल?

उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं. मेरा शरीर पूरी तरह से अच्छा महसूस कर रहा है. मैंने थोड़ा वक्त सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में बिताया और फिजिकली मैं पूरी तरह से ठीक हूं, और मेंटली भी तैयार महसूस कर रहा हूं. मेरी गर्दन में थोड़ा डिस्क बलज था जो नसों को दबा रहा था. जब मैं वहां गया, तो सुबह खेल शुरू होने से पहले थोड़ी मसल्स में ऐंठन हुई थी. और जब मैंने मैच खेला, तो मुझे लगता है कि मेरी गर्दन पर खिंचाव आया और एक बलज हुआ जिसने नसों को दबाया. मुझे कुछ दिन इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा, लेकिन उसके बाद मैं अच्छी तरह ठीक हो गया.'

---विज्ञापन---

टेस्ट सीरीज में करारी हार

जब वो चोटिल थे, गिल को बेंच से ही ये देखना पड़ा कि भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से हार गई, ये घरेलू मैदान पर उनकी लगातार दूसरी क्लीन स्वीप थी, पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 हार के बाद. गिल ने कहा कि टेस्ट मैच उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, और उन्होंने कहा कि वो वर्ल्ड कप से पहले टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘जस्सी जैसा कोई नहीं…’, बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में अनोखा ‘शतक’ पूरा कर रच डाला इतिहास

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी

गिल ने कहा, 'जाहिर तौर पर, मेरी टीम को टेस्ट मैच खेलते देखना वैसा नहीं रहा जैसा हम उम्मीद कर रहे थे. लेकिन मुझे लगता है कि हमने वनडे मैच काफी अच्छी तरह खेलें, और उम्मीद है कि हम यहां टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. अब वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हमारे पास आखिरी कुछ टी20 मैच हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम अपना मोमेंटम और रिदम खोज पाएंगे, और उस तरह का खेल दिखा पाएंगे, जैसा हम वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं.'

ग्राउंड कंडीशन पर नजर

उन्होंने आगे कहा, 'मोमेंटम एक ऐसी चीज है जिसे निश्चित रूप से कोई भी टीम वर्ल्ड कप में जाते समय हासिल करना चाहती है. इसके अलावा, अलग-अलग सरफेस पर सही तरह के कॉम्बिनेशन खोजना जो हमें वर्ल्ड कप में सामना करना पड़ सकता है. ऐसी संभावना है कि हमें कुछ ग्राउंड या स्टेडियम में खेलना पड़ेगा जहां ज्यादा ओस होगी, या कुछ स्टेडियम में जहां अधिक ओस नहीं होगी. तो उन हालात के लिए सही तरह के कॉम्बिनेशन खोजना हमारे लिए अहम होगा.'

ये भी पढ़ें:- खत्म हुई शुभमन गिल की बादशाहत, इस खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ बना डाले 2025 में सबसे ज्यादा रन


Topics:

---विज्ञापन---