IPL 2025 RR vs PBKS: आईपीएल 2025 में 18वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स को सीजन-18 की पहली हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 50 रन से अपने नाम किया। ये मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला गया था। वहीं, इस सीजन की पहली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया टीम से कहां गलती हो गई?
हार के बाद क्या बोले श्रेयस अय्यर?
राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया ईमानदारी से कहूं तो, मैं 180-185 के आसपास के स्कोर पर विचार कर रहा था। यहां पर पीछा करना अच्छा होगा, हम अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही यह गलती हो गई। यह एक अच्छी पिच थी, गेंद थोड़ी पकड़ रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे।
आगे उन्होंने कहा "मुझे लगा कि हम इसे धीमा कर सकते थे और साझेदारी बनाने की कोशिश कर सकते थे, लेकिन इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आज ओस नहीं थी जैसा कि हमने अनुमान लगाया था, लेकिन मुझे लगता है कि हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और वीडियो देखने की जरूरत है जहां हम अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने लगातार दो विकेट भी गंवाए, जो आदर्श नहीं था क्योंकि नए बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं होता।"
राजस्थान रॉयल्स ने 206 का दिया था टारगेट
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 67 रन, रियान पराग ने नाबाद 43, कप्तान संजू सैमसन ने 38, और शिमरोन हेटमायर ने 20 रन का योगदान दिया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी थी।
पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन बनाए थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली बड़ी बात