TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अहमदाबाद में आया Shreyas Iyer का तूफान, विस्फोटक बैटिंग से उड़ाया गर्दा, मजाक बना गुजरात का बॉलिंग अटैक

श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया है। अय्यर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer Century: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने गर्दा उड़ा डाला है। गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान ने पहले ही मैच में 42 गेंदों पर 97 रन की तूफानी पारी खेली। श्रेयस की श्रेष्ठ पारी के आगे गुजरात का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। अय्यर ने जब चाहा, जहां चाहा और जैसे चाहा वैसे मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए। अय्यर बेशक अपना शतक नहीं पूरा कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 230 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए।

श्रेयस का आया तूफान

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और गुजरात के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस ने प्रियांश आर्या के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। अय्यर एक छोर को संभालकर अंत तक खड़े रहे और उन्होंने 42 गेंदों पर 97 रन की नाबाद पारी खेली। 230 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पंजाब के कप्तान ने अपनी इस इनिंग में 5 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए।

शतक नहीं हो सका पूरा

हालांकि, श्रेयस अय्यर अपना शतक पूरा नहीं कर सके। आखिरी ओवर में स्ट्राइक शशांक सिंह के पास थी और उन्होंने मोहम्मद सिराज की छह में पांच गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। शशांक ने लास्ट ओवर में पांच चौके जमाए। शशांक ने सिर्फ 16 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान शशांक ने 6 चौके और दो सिक्स लगाए। वहीं, प्रियांश आर्या ने 23 गेंदों पर 47 रन ठोके, जिसके चलते पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 243 रन लगाए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---