India vs New Zealand: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. 11 जनवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा. बड़ौदा में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पहुंच चुके हैं. हालांकि भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी अभी तक बड़ौदा नहीं पहुंचे हैं. इनमें श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है. आइए जानते हैं 4 भारतीय स्टार अब तक बड़ौदा क्यों नहीं पहुंचे हैं?
बड़ौदा क्यों नहीं पहुंचे ये खिलाड़ी?
श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा अब तक बड़ौदा नहीं पहुंचे हैं. दरअसल ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा हैं और अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में अब तक इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को ज्वॉइन नहीं किया है. हालांकि 9 जनवरी को ये खिलाड़ी भारतीय टीम को ज्वॉइन कर सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी खासा उम्मीदें हैं. दोनों खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोनों खिलाड़ी आग उगलने के लिए तैयार हैं. फैंस को भी दोनों खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें हैं.
---विज्ञापन---
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऋषभ पंत, दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं, तो श्रेयस अय्यर ने मुंबई की कप्तानी की थी. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया, जबकि रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र का हिस्सा थे. इसके अलावा कुल 8 टीमों ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. . विजय हजारे क्वार्टरफाइनल में पंजाब, मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, और विदर्भ ने जगह बनाई है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा?
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पहले 3 T20I मैचों से बाहर