TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

VIDEO: श्रेयस अय्यर ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय खिलाड़ी

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में नहीं कर पाया था।

Shreyas Iyer: गुजरात टाइंटस के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। पंजाब की ओर से खेलते हुए अय्यर ने इस मैच में कमाल कर दिया। अय्यर की वजह से ही पंजाब ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच जीता। हालांकि इस अर्धशतकीय पारी के दम पर उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो आजतक आईपीएल में कोई भी भारतीय नहीं कर पाया। दरअसल अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन टीमों के लिए बतौर कप्तान अर्धशतक जमाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर अब तक दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और अब पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान अर्धशतक जमा चुके हैं। अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 9 छक्के और 5 चौके अपने नाम किए थे। आपको बता दें कि अय्यर ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार कप्तानी से केकेआर को चैंपियन बनाया था। लेकिन केकेआर ने अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था। ऐसे में अब वह पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---