TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IPL 2025: इतिहास रचने की कगार पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, बस इतने कदम हैं दूर

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के फाइनल में रविवार को पंजाब का सामना बेंगलुरु से होगा। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer IPL 2025: भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए रविवार का दिन बेहद स्पेशल होगा, जहां आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला यह मैच ऐतिहासिक होना तय है क्योंकि इस मैच के साथ फैंस को एक नया आईपीएल चैम्पियन मिलेगा। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अय्यर अगर बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। अभिषेक ने पिछले साल हैदराबाद के लिए 42 छक्के जड़े थे, वहीं अय्यर आईपीएल के मौजूदा सीजन में 39 छक्के जड़ चुके हैं।

एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी-

छक्कों की संख्या खिलाड़ी का नाम साल
42 अभिषेक शर्मा 2024
39 श्रेयस अय्यर 2025
38 सूर्यकुमार यादव 2025
38 विराट कोहली 2016
38 विराट कोहली 2024
37 ऋषभ पंत 2018
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच हो गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

अकेले दम पर अय्यर ने दिलाई पंजाब को जीत

अय्यर ने रविवार को दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों पर 87 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी इस पारी के दम पर पंजाब ने मुंबई से मिले 204 रनों के टारगेट को छह गेंद पहले ही हासिल कर लिया।

इतिहास रचने की कगार पर श्रेयस

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान बहादुरी से खेलते हुए आठ छक्के जड़े, साथ ही जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का भी डटकर सामना करते हुए मुंबई से जीत छीन ली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। श्रेयस अगर पंजाब के साथ आईपीएल 2025 का खिताब जीतने में कामयाब रहते हैं, तो वह अलग-अलग टीमों के साथ दो आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के पहले कप्तान बन जाएंगे। यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल से युजवेंद्र चहल का कटेगा पत्ता? सामने आई बड़ी वजह  


Topics:

---विज्ञापन---