TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर का एक और कारनामा, अजिंक्य रहाणे संग इस खास लिस्ट में हुए शामिल

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात के खिलाफ मैच में उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Ajinkya Rahane
Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शानदार शुरुआत की है, जहां टीम ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पहले मैच में साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से मात दी। अपनी इस पारी के साथ ही अय्यर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी दावा ठोक दिया है। पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में श्रेयस ने इस सीजन की शानदार शुरुआत की और 97 रनों की जोरदार पारी खेली। इस मैच में उतरते ही अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।

रहाणे संग खास लिस्ट में शामिल हुए अय्यर

अय्यर ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरते ही अजिंक्य रहाणे के साथ एक खास लिस्ट में जगह बनाई। अय्यर अब आईपीएल इतिहास में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर से पहले आईपीएल में अब तक कुल चार खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिनको तीन अलग-अलग टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। अय्यर के अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के अजिंक्य रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं।

श्रेयस ने रचा इतिहास

श्रेयस अय्यर गुजरात के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान जैसे ही उन्होंने छह रन बनाए, कप्तान के तौर पर उन्होंने दो हजार रन पूरे कर लिए। बता दें कि अब तक केवल छह कप्तान ही ऐसा कर पाए थे। इस मामले में पहले नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 143 मैचों में 4994 रन बनाए हैं।

अय्यर को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट से बाहर रहने के विवाद के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए श्रेयस की वापसी लगभग तय है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर का प्रदर्शन और मौजूदा सीजन में 11 वनडे मैच खेलना उन्हें बीसीसीआई की श्रेयस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में से किसी एक कैटेगरी में जगह दिलाने के योग्य बनाता है। यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर के शतक में शशांक बन गए रोड़ा! खुद बताया क्यों पंजाब के कप्तान को रखा स्ट्राइक से दूर


Topics:

---विज्ञापन---