Shreyas Iyer: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में श्रेयस अय्यर ने वो कर डाला, जो पिछले 11 साल में नहीं हो सका था। अय्यर की लाजवाब कप्तानी और बेमिसाल बल्लेबाजी के बूते पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। पंजाब ने उस मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालिफायर में हराया, जो खुद इस ट्रॉफी को पांच बार जीत चुकी है।
मुंबई के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार थी, लेकिन दिग्गजों से सजी हार्दिक की टोली पर अकेले अय्यर भारी पड़ गए। श्रेयस ने वो कर दिखाया जो आईपीएल के इतिहास में मुंबई के खिलाफ कोई भी कप्तान नहीं कर सका था।
अय्यर ने रच डाला इतिहास
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए वो कारनामा कर डाला है, जो आज से पहले कोई कप्तान नहीं कर सका था। अय्यर इकलौते कप्तान बने हैं, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए जीत का स्वाद चखा है। इससे पहले मुंबई के खिलाफ कोई भी टीम 200 प्लस के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज नहीं कर सकी थी। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में भी यह सबसे बड़ा रन चेज रहा। लाजवाब कप्तानी के साथ-साथ अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला।
श्रेयस ने मचाया धमाल
श्रेयस अय्यर का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मैच में जमकर बोला। अय्यर पंजाब के लिए उस समय मसीहा बनकर आए, जब मैच हाथ से फिसल रहा था। श्रेयस ने 41 गेंदों में पूरे मैच की तस्वीर को पलटकर रख डाला। बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉप्ले जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज भी अय्यर को रोकने में नाकाम रहे।
पंजाब के कैप्टन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अय्यर ने 5 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। श्रेयस ने पारी के 19वें ओवर में अश्विनी कुमार के खिलाफ चार सिक्स जमाते हुए पंजाब को 11 साल बाद फाइनल का टिकट दिलाया।