Australian Batsman Will Pucovski Watch Video: अक्सर मैदान से खिलाड़ियों के चोटिल होने की घटना सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना अब शेफील्ड शील्ड आउटिंग के दौरान सामने आई है। जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के हेलमेट में गेंद इतनी तेजी से लगी कि बल्लेबाज नीचे गिर गया। जैसी ही ये घटना हुई स्टेडियम में बैठे दर्शकों की जान हलक में आ गई। जिसके बाद बल्लेबाज को मैदान से भी बाहर जाना पड़ा था।
विल पुकोवस्की के सिर में लगी गेंद
बता दें, ये पहली बार नहीं है कि किसी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज के साथ ये हादसा हुआ है और न ही विल पुकोवस्की को ये पहली बार बाउंसर लगी है। इससे पहले भी विल पुकोवस्की को उनके क्रिकेट करियर में 12 बार बांउसर लगी है। ये 13वीं बार था जब विल पुकोवस्की को बाउंसर सिर में लगी है। दरअसल रविवार को शेफील्ड शील्ड आउटिंग के दौरान ब्लंडस्टोन एरेना में तस्मानिया और विक्टोरिया के बीच मुकाबला खेला गया था।
इस दौरान गेंदबाज रिले मेरेडिथ का एक बाउंसर पुकोवस्की के सिर में लगी। दरअसल बाउंसर पर पुकोवस्की ने सामने डक करने का प्रयास किया लेकिन गेंद मिस होकर उनके हेलमेट को जाकर लगी। जिससे पुकोवस्की नीचे गिर गए, इसके बाद उनको मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
क्रिकेट विक्टोरिया ने पुकोवस्की को लेकर जारी किया बयान