Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इस स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 2015 के वर्ल्ड कप में दिलाई थी टीम को यादगार जीत

Shapoor Zadran: टीमें इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में व्यक्त हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इसी बीच एक धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Shapoor Zadran: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वो 10 साल से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं। शापूर जादरान ने अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जादरान ने तीन आईसीसी टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है। इसके अलावा 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में टीम की पहली जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ विजयी रन बनाए थे।

2020 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने 2020 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था, लेकिन आखिरकार यह हर खिलाड़ी के लिए आता है। 22 साल की सेवा, त्याग और क्रिकेट के प्रति प्यार के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं बढ़कर है; यह मेरा जुनून, पहचान और उद्देश्य रहा है।"   उन्होंने आगे लिखा, "बचपन से ही मैं अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता था और अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे गर्व होता है कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने देश का झंडा फहराने में अपनी भूमिका निभाई।"

जादरान ने खेले हैं 80 इंटरनेशनल मैच

जादरान ने अफगानिस्तान के लिए 80 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है, जिसमें उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37 विकेट लिए हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---