Shan Masood Double Century: फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी फिलहाल बिग बैश लीग में भाग ले रहे हैं. वहीं पाकिस्तान की घरेलू सरजमीं पर इन दिनों प्रेसीडेंट्स कप खेली जा रही है. ये एक प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसून ने डबल सेंचुरी ठोक गर्दा उड़ा दिया है.
33 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
शान मसूद इस मैच में सुई नॉर्दर्न गैस की ओर से खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 177 बॉल पर दोहरा शतक लगा दिया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया ये सबसे तेज दोहरा शतक है. शान ने अपनी दोहरी शतकीय पारी से इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंजमाम ने दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ साल 1992 में बनाया था. तब उन्होंने 188 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. शान मसूद 185 गेंदों पर 212 रन बनाकर नाबाद रहे.
---विज्ञापन---
शान मसूद अब तक पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 2550 रनों को अपने नाम किए हैं. शान ने 6 शतक के अलावा 13 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा 9 वनडे मैच में उन्होंने 163 रन और 19 टी-20 इंटरनेशवल में उनके बल्ले से 395 रन निकले हैं.
---विज्ञापन---
इससे पहले सुई नॉर्दन की ओर से खेलते हुए शान ने लिस्ट A क्रिकेट में 105 रनों की पारी खेली थी. वह इस टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. हालांकि मसूद फिलहाल पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वह वनडे और टी-20 में पाकिस्तान की मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक
फर्स्ट क्लास में सबसे तेज डबल हंड्रेड लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज
| रैंक | खिलाड़ी | गेंदे | मैच | वर्ष |
| 1 | शान मसूद | 177 | SNGPL बनाम सहर एसोसिएट्स | 2025 |
| 2 | इंजमाम-उल-हक | 188 | पाकिस्तान बनाम ऑक्सब्रिज | 1992 |
| 3 | मोहम्मद इखलाक | 199 | WAPDA बनाम गनी ग्लास | 2023 |
| 4 | शरजील खान | ~210* | यूनाइटेड बैंक लिमिटेड बनाम SNGPL | 2017 |
| 5 | जुलकरनैन हैदर | 225 | ZTBL बनाम लाहौर शालीमार | 2012 |
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम