शाकिब अल हसन ने मांगी माफी
बांग्लादेश के इस महान खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सबसे पहले मैं उन सभी छात्रों के लिए सम्मान व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया और भेदभाव विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया। कोई भी बलिदान किसी अपनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है। कोई भी चीज लोगों की जान वापस नहीं ला सकती है। जो लोग जरूरी समय के दौरान मेरी चुप्पी से आहत हुए हैं। मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहता हूं और उनसे माफी भी मांगता हूं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शाकिब ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि इस दौरान उन्होंने सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग की है। भारत के बाद टेस्ट सीरीज खेलने के बाद शाकिब यूएई चले गए थे। वहीं दूसरी ओर मौजूदा सरकार के खेल सलहकार आसिफ महमूद ने कहा है कि शाकिब को सुरक्षा दी जाएगी। लेकिन इससे पहले वह अपनी राजनीतिक रुख को साफ करें।शाकिब ने बताया सांसद बनने का कारण