Shakeel Ahmed: ओमान और नीदरलैंड्स के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। 1-1 से बराबर चल रही सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 नवंबर को खेला गया था। इस मैच में नीदरलैंड्स ने 29 रनों से बाजी मारी और ओमान को हरा कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ओमान ने भले ही मुकाबला गंवा दिया। लेकिन ओमान के 10वें नंबर के बल्लेबाज ने इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ओमान के शकील अहमद ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी-20 की सबसे बड़ी पारी खेल दी।
शकील अहमद ने रचा इतिहास
ओमान इस मैच में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। हालांकि वह मैच को अपने नाम नहीं कर सकी। क्योंकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश प्रदर्शन किया। लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शकील अहमद ने अपने नाम बड़ा कीर्तिमान रचा। उन्होंने 33 गेंदों में 3 चौकों की और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके। लेकिन 10वें नंबर पर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के अकील होसेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में बनाए थे। अब शकील 10वें नंबर पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाजी के अलावा शकील ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा। शकील ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए थे। वह ओमान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 147/9 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मैक्स ओडॉड ने बनाए थे। उन्होंने 55 गेंदों में 66 रन रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान 118 रनों पर सिमट गई। टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’