Shai Hope: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली और सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इतिहास रच दिया. उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली, जो आज तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ भी नहीं कर सके.
शाई होप ने रच दिया इतिहास
शाई होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. इस शतक के बूते स्टार खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. दरअसल, शाई होप 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक होप ने 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक बना लिया था, लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शतक नहीं बना पाए थे. ऐसे में 19 नवंबर को खेले गए मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इतिहास अपने नाम कर लिया. होप से पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी सभी 12 टेस्ट खेलने वाले दोशों के खिलाफ शतक नहीं लगा पाया था. आज तक ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल
---विज्ञापन---
ऐसा था मैच का हाल
बारिश की वजह से मुकाबला 34 ओवर का खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 34 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान शाई होप ने 69 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए. हालांकि उनकी शतकीय पारी बेकार चली गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवर में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 84 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 46 गेंदों में 56 रन बनाए. अंत में मिचेल सेंटनर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को मुकाबला 5 विकेट से जीता दिया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता