Sarfaraz Khan: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का राउंड-4 खेला जा रहा है. 31 दिसंबर को जयपुर के मैदान पर मुंबई और गोवा की टीमें आमने सामने हैं. मुंबई की ओर से सरफराज खान ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने गोवा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और गदर काट दिया. सरफराज ने मुंबई के लिए लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज शतक भी ठोका. उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया.
सरफराज खान ने रचा इतिहास
सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के खिलाफ कमाल कर दिया. वह मुंबई की ओर से लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में गोवा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी सरफराज खान ने गदर काट दिया. उन्होंने मुंबई के लिए लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मुंबई के लिए सबसे तेज शतक ठोकने का कारनामा रोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने इसी सीजन सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़ा था. लेकिन सरफराज ने हिटमैन की बादशाहत खत्म कर दी और 56 गेंदों में शतक ठोककर कोहराम मचा दिया. अब सरफराज लिस्ट A क्रिकेट में मुंबई के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
---विज्ञापन---
भारत के लिए भी सरफराज खान ने टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सरफराज खान की तूफानी पारी के आगे पस्त हुए विरोधी गेंदबाज
गोवा के खिलाफ सरफराज खान मुंबई के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने 75 गेंदों में 157 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के अपने नाम किए. उनके अलावा मुंबई की ओर से मुशीर खान ने भी 66 गेंदों में 60 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 64 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया. मुंबई ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए हैं. गोवा को जीत के लिए 445 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: ‘महिलाओं को पीरियड की बात करने से डरना नहीं चाहिए’, इस वुमेन वर्ल्ड कप चैंपियन के कमेंट पर मचा हंगामा