Pakistan Cricket team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गया मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई बड़े फैसला ले सकते हैं।
इस दिग्गज को बनाया जा सकता है कोच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम प्रबंधन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान मुख्य कोच आकिब जावेद को हटाकर पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा।
पाकिस्तान के पत्रकार कादिर ख्वाजा के अनुसार, सकलैन मुश्ताक ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनका पहला कार्यभार न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज में होगा।
यह भी बताया गया है कि सकलैन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुख्य कोच पद की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने तब अस्वीकार कर दिया था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद, बोर्ड ने टीम को नई दिशा देने के लिए यह कदम उठाया है।
कप्तान रिजवान को मिल सकता है समय
इसके अलावा व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कप्तान मोहम्मद रिजवान को हटाने की भी चर्चा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज जीतने के कारण माना जा रहा है कि उन्हें थोड़ा और समय दिया जा सकता है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में पीसीबी युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। माना जा रहा है कि इस सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।