TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या करेंगे गिल-रुतुराज? “टी20 में पक्की हुई संजू सैमसन की जगह”, पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा दावा

Sanju Samson:टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने आखिरी तीन टी20 मैच में दो शतक बनाए हैं।

Sanju Samson: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। गौरतलब है कि सैमसन ने हाल ही में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान इस फॉर्मेट में अपना लगातार दूसरा शतक लगाया था। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने सात चौकों और दस छक्कों की मदद से 107 (50) रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

'टीम में पक्की हुई जगह'

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, "मुझे लगता है कि संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। यशस्वी जायसवाल और संजू कम से कम कुछ समय के लिए टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज होंगे। उन्होंने कई तकनीकी बदलाव किए हैं, खास तौर पर इस फॉर्मेट के लिए। उन्होंने छक्के मारने की क्षमता पर काम किया है।"   उन्होंने आगे कहा, "केशव महाराज के खिलाफ उन्होंने पहले टी20 मैच में जिस तरह से शॉट लगाया था, वो शानदार रहा था। उन्होंने गेंद का इंतजार किया था और फिर शॉट लगाया था। वो हिट करने से घबराते नहीं है। वो गेंद की रफ्तार को समझकर और उसका इंतजार करके बड़ा शॉट लगा लगा सकते हैं। ये बहुत मुश्किल काम है और वो इसे अच्छे से कर सकते हैं। ये बात उन्हें खास बनाती है।"

तीसरे टी20 मैच में मचा सकते हैं धमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 (47) रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए थे। वो दूसरे टी20 में बिना खाते खोले आउट हो गए थे। ऐसे में अब उनके पास तीसरे टी20 में वापसी करने का मौका होगा। वहीं, अगर संजू सैमसन की टीम इंडिया में जगह पक्की हो जाती है तो शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है।  


Topics:

---विज्ञापन---