TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Pant की तारीफ करते नहीं थक रहे संजीव गोयनका, एक और पोस्ट वायरल, कमबैक की कहानी को बताया बेमिसाल

Sanjiv Goenka Pant: ऋषभ पंत के धांसू प्रदर्शन पर संजीव गोयनका का रिएक्शन सामने आया है। पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में जोरदार शतक जमाया।

Rishabh Pant
Sanjiv Goenka Pant: भले ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत का बल्ला दोनों ही पारियों में जमकर बोला। पंत भारत की ओर से इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने दोनों ही इनिंग में शतक लगाने का कारनामा करके दिखाया। पंत को इसका इनाम आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी मिला। ऋषभ अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। पंत भारत की ओर से 800 रेटिंग पॉइंट तक पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर बैटर भी बन गए हैं। पंत की लगातार कामयाबी से लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका गदगद हैं। उन्होंने एलएसजी के कप्तान की जमकर तारीफ की है।

संजीव गोयनका ने की पंत की तारीफ

संजीय गोयनका ने पंत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिली कामयाबी पर बधाई देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट के बाद मुश्किल हालातों से लड़कर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में सातवें स्थान तक पहुंचना। यकीनन ऋषभ पंत के कमबैक की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। नए रिकॉर्ड बनाना और 800 रेटिंग पॉइट तक पहुंचने वाला पहला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनना, पंत लगातार अपने खेल के ग्राफ को ऊपर लेकर गए हैं। पंत और टीम इंडिया को सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए ऑल द बेस्ट।" गौरतलब है कि हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने के बाद भी गोयनका ने पंत के लिए पोस्ट लिखा था।

हेडिंग्ले में दिखा पंत का जलवा

ऋषभ पंत का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले टेस्ट मैच में जमकर बोला। पंत ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 178 गेंदों पर 134 रन की दमदार पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान पंत ने 12 चौके और 6 सिक्स जमाए थे। वहीं, दूसरी इनिंग में भी ऋषभ ने जोरदार शतक जमाया था और 118 रन की धांसू पारी खेली थी। हालांकि, पंत के लाजवाब प्रदर्शन पर गेंदबाजों ने पूरी तरह से पानी फेर दिया और इंग्लैंड 5 विकेट से बाजी मारने में सफल रही।        


Topics:

---विज्ञापन---