Sairaj Bahutule Resign: बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे साईराज बहुतुले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह साल 2021 से बॉलिंग कोच का पद संभाल रहे थे। साईराज ने बताया कि वह इस पद को निजी कारणों की वजह से छोड़ रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण को खास तौर पर धन्यवाद दिया। साईराज ने कहा कि उनका तीन साल का कार्यकाल काफी शानदार रहा और वह बीसीसीआई के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
साईराज बहुतुले ने दिया इस्तीफा
साईराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया, "हां, मैंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का पद निजी कारणों के चलते छोड़ दिया है। मैं पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे भारत के तमाम टॉप स्पिनर्स के साथ काम करने का मौका दिया। मैं इंडिया की अंडर-19 टीम और भारत-ए टीम के साथ कम से कम 20 सीरीज में साथ रहा। मैंने अपना एनसीए में तीन साल का कार्यकाल काफी एन्जॉय किया। इसके साथ ही मेरी बॉलिंग कोच के तौर पर सर्विस बीसीसीआई के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी।"
भारत के भी रहे बॉलिंग कोच
साईराज बहुतुले पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भी रहे थे। इसके साथ ही आखिरी दो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी वह भारतीय टीम के बॉलिंग कोच रहे थे। पिछले साल बहुतुले एमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम के हेड कोच थे। इसके साथ ही वह व्हाइट बॉल सीरीज खेलने श्रीलंका गई टीम इंडिया के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े थे।
वह साल 2023 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया के बॉलिंग सलाहकार भी रहे थे। साईराज ने भारत की ओर से अपने करियर में कुल दो टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 5 विकेट निकाले। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा और उन्होंने 630 विकेट लेने के साथ-साथ 6,176 रन भी ठोके।