Sairaj Bahutule: आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को नया स्पिन बॉलिंग कोच मिल गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी साईराज बहुतुले को राजस्थान रॉयल्स ने ये जिम्मेदारी सौंपी है। वह राहुल द्रविड़ और कुमार संगाकारा के साथ मिलकर काम करेंगे। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी कोचिंग यूनिट में बड़ा बदलाव किया है।
बहुतुले की हुई वापसी
बहुतुले ने इससे पहले भी साल 2018 से साल 2021 तक राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग यूनिट का हिस्सा रहे हैं। लेकिन राजस्थान से अलग होने के बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब बहुतुले को राजस्थान ने एक बार फिर से अपने दल का हिस्सा बना लिया है। वह स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम करने वाले हैं।
बहुतुले ने जताई खुशी
राजस्थान में वापसी के बाद साईराज बहुतुले काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स में वापसी होना एक बहुत बड़ा सम्मान है। प्रतिभा को निखारने के लिए मेरी कोचिंग राजस्थान से मेल खाती है। मैं हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर हमारे गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए काफी उत्सुक हूं। हम साथ मिलकर आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं। यही हमारा लक्ष्य है।
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर,संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, नीतीश राणा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह , अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।
ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेलने वाले साईराज बहुतुले ने 39 रन बनाने के अलावा 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 8 वनडे मैच में उन्होंने 23 रन बनाने के साथ 2 विकेट झटके हैं। भारत के लिए आखिरी मैच उन्होंने साल 2003 में खेला था।