Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सीरीज के बीच इंग्लैंड पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, खेलता दिखाई देगा 2 मैच

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस बीच भारतीय स्पिन गेंदबाज साई किशोर भी इंग्लैंड पहुंचे हैं। साई किशोर काउंटी चैंपियनशिप में सरे टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

sai kishore
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरी तरफ भारत की महिला टीम और अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। वहीं अब एक और भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचा है। हालांकि ये खिलाड़ी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बल्कि काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए पहुंचा है। इससे पहले ईशान किशन से लेकर युजवेंद्र चहल और खलील अहमद को भी काउंटी में खेलते हुए देखा गया था।

साई किशोर पहुंचे इंग्लैंड

आईपीएल 2025 में साई किशोर को गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद वे तमिलनाडू प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद अब साई किशोर इंग्लैंड पहुंचे हैं। इंग्लैंड में साई काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे। साई किशोर ने सरे टीम के साथ 2 मैचों का करार किया है। जिसकी जानकारी सरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। सरे ने सोशल मीडिया पर साई किशोर की एक तस्वीर शेयर की है। जुलाई के अंत में साई किशोर सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे। सरे के लिए साई किशोर पहला मैच 22 से 25 जुलाई तक खेलेंगे। ये मुकाबला यॉर्कशर के साथ खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 29 जुलाई से 1 अगस्त तक खेला जाएगा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साई किशोर के आंकड़े

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साई किशोर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 192 विकेट चटकाए हैं। पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडू की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस सीजन साई ने 53 विकेट चटकाए थे। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘कुछ मैच…’, मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में मिली दिल तोड़ने वाली हार पर तोड़ी चुप्पी


Topics:

---विज्ञापन---