SA vs IRE: 27 सितंबर से आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड टेस्ट टीम के कप्तान एंडी बालबर्नी को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके ना होने पर पॉल स्टर्लिंग के साथ लोर्कन टकर ओपनिंग कर सकते हैं।
टी20 में टॉप ऑर्डर को करना चाहते हैं बेहतर
टीम को लेकर आयरलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा कि इस दौरे पर हमारा ध्यान टी20 में हमारे टॉप ऑर्डर पर है। हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी वजह से हमने एंड्रयू बालबर्नी को बाहर कर दिया है। भले ही यह सीरीज सिर्फ दो मैचों के लिए हैं, लेकिन हम कुछ नया करना चाहते हैं। वनडे सीरीज के लिए एंड्रयू बालबर्नी को टीम में जगह मिली है। वो पॉल स्टर्लिंग के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि एंड्रयू बालबर्नी ने अभी तक 110 टी20 खेलें हैं, इसमें उन्होंने 24।83 के औसत से 2392 रन बनाए हैं।