Ruturaj Gaikwad century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऋतुराज गायकवाड़ भी महाराष्ट्र की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. 31 दिसंबर को खेले जा रहे मुकाबले में गायकवाड़ का बल्ला बढ़ चढ़ कर बोला. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेली और सिलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा. गायकवाड़ ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज से पहले टीम इंडिया में दावा ठोक दिया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली थी. अब एक बार फिर से उन्होंने अपने बल्ले का रंग जमाया है.
गायकवाड़ का शानदार शतक
खबर लिखे जाने तक गायकवाड़ क्रीज पर जमे हुए हैं. वह 109 गेंदों में 113 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 11 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं. महाराष्ट्र की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे गायकवाड़ ने शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी की और हर दिशा में शॉट लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते गए. हालांकि महाराष्ट्र को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. टीम 50 रन पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन गायकवाड़ ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की हवा निकाल दी और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में कर दिया.
---विज्ञापन---
महाराष्ट्र ने पार किया 300 का आंकड़ा
उत्तराखंड के खिलाफ महाराष्ट्र की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में अर्शिन कुलकर्णी ने 17 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि एस ए वीर ने 20 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली. वहीं, नंबर 3 पर अंकित बावने ने 20 गेंदों में 12 रन बनाए. गायकवाड़ के अलावा आरए त्रिपाठी ने 47 गेंदों में 33 और एसएस बाछव ने 45 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि आरएस घोष ने 31 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया. महाराष्ट्र 49 ओवर में 319/6 रन बना चुकी है.
---विज्ञापन---