RR vs KKR Playing 11: आईपीएल 2025 का आगाज राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा नहीं हुआ है। टीम को पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा। रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया था और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज ने अपने चार ओवर में 76 रन लुटा डाले थे। वहीं, संदीप शर्मा की भी जमकर धुनाई हुई थी। राजस्थान के रजवाड़े अब दूसरे मुकाबले में केकेआर से गुवाहाटी के मैदान पर भिड़ते हुए नजर आएंगे। केकेआर को भी ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी ने चारों खाने चित कर किया था। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश सीजन की पहली जीत का स्वाद चखने की होगी।
ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में बल्लेबाजी में सबकुछ ठीक रहा था। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे संजू सैमसन ने 66 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, जबकि ध्रुव जुरैल और शिमरॉन हेटमायर का बल्ला भी खूब बोला था। अंतिम के ओवरों में शुभम दुबे ने भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था। ऐसे में राजस्थान अपने बैटिंग ऑर्डर से ज्यादा छेड़ाछाड़ नहीं करना चाहेगी। संजू सैमसन तीन मैचों के बाद ही प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। हालांकि, टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय जरूर होगी।
HYD➡️GUW 💗🏡 pic.twitter.com/XIGa41padE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 25, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान संदीप शर्मा या तुषार देशपांडे की जगह पर आकाश मधवाल को अंतिम ग्यारह में मौका दे सकती है। वहीं, महेश तीक्षणा के स्थान पर राजस्थान वानिंदु हसरंगा का इस्तेमाल कर सकती है। तीक्षणा ने हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवर में 52 रन लुटाए थे।
एनरिक नॉर्टजे को मिल सकती है जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। केकेआर स्पेंसर जॉनसन की जगह पर एनरिक नॉर्टजे को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। जॉनसन ने पहले मैच में सिर्फ 2.2 ओवर का स्पेल डाला था और उन्होंने 31 रन लुटाए थे। आरसीबी के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा था। सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन ठोके थे, तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन की लाजवाब पारी खेली थी। राजस्थान के खिलाफ टीम क्विंटन डिकॉक और वेंकटेश अय्यर से भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
RR vs KKR संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरैल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
केकेआर- क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।