TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

RR vs KKR Pitch Report: बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, गुवाहाटी में किसका होगा राज?

सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की अगली भिड़ंत राजस्थान के रजवाड़ों के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा।

Barsapara Cricket Stadium
RR vs KKR Pitch Report: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत हार के साथ की है। पहले ही मैच में टीम को आरसीबी के हाथों एकतरफा अंदाज में हार झेलनी पड़ी। केकेआर की तरह ही राजस्थान की भी कहानी रही है। रियान पराग की कप्तानी में उतरे राजस्थान के रजवाड़ों को सनराइजर्स हैदराबाद ने बुरी तरह से रौंद डाला था। गुवाहाटी के मैदान पर अब इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के छठे मैच में केकेआर और राजस्थान की निगाहें पहली जीत दर्ज करने पर होंगी।

कैसी खेलती है गुवाहाटी की पिच?

राजस्थान और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गुवाहाटी में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से बॉल बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिसकी चलते गेंद को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाना आसान होता है। यानी गेंदबाजों के लिए इस ग्राउंड में रनों पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल होता है। राजस्थान-केकेआर के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो फैन्स का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

गुवाहाटी के इस मैदान ने अब तक कुल तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 2 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि एक मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम ने मैदान मारा है। पहली पारी में एवरेज स्कोर इस ग्राउंड पर 180 का रहा है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर किस कदर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। बरसापारा ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर 199 रन रहा है। केकेआर और राजस्थान की टीम एक-दूसरे के खिलाफ 29 बार मैदान पर उतरी हैं, इसमें से 14 मैचों में जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी है, जबकि 12 मैचों में मैदान रजवाड़ों ने मारा है।


Topics:

---विज्ञापन---