RR vs GT Pitch Report: जीत के विजय रथ पर सवार गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। गुजरात के लिए यह सीजन अब तक किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने अभी तक खेले 8 मैचों में से 6 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि सिर्फ दो ही मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी ओर, राजस्थान के रजवाड़ों का हाल बेहाल है। आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच में टीम के हाथ से बाजी लास्ट ओवर में फिसल गई थी। गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, तो टीम के बैटर्स ने भी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में खासा निराश किया है।
कैसी खेलती है सवाई मानसिंह की पिच?
राजस्थान और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। सवाई मानसिंह में बल्ले और गेंद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। पिच पर आंखें जमाने के बाद बल्लेबाज खूब धमाल मचाते हैं, तो गेंदबाजों को भी पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है। खासतौर पर स्पिन बॉलर्स जयपुर में अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाते हैं।
राजस्थान का रिकॉर्ड इस मैदान पर कमाल का रहा है। राजस्थान ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले 57 मैचों में से 37 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 20 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अब तक कुल 21 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैचों में मैदान मारा है। वहीं, 38 मुकाबले में रनों का पीछा करने वाली टीम ने मैदान मारा है। राजस्थान के होम ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 162 रन रहा है। साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है। गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन 199 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।