Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पहला खिताब जीतने के बाद ही बिक जाएगी RCB? सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Royal Challengers Bengaluru: आरसीबी को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिकाना हक में बड़ा बदलाव हो सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा मालिक ब्रिटिश स्पिरिट्स की दिग्गज कंपनी डियाजियो पीएलसी, फ्रैंचाइजी में अपनी पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।

RCB
Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेगंलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। इसके साथ ही आरसीबी और फैंस का 18 साल का इंतजार भी खत्म हो गया। वहीं अब आरसीबी को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिकाना हक में बड़ा बदलाव हो सकता है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट आई सामने

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा मालिक ब्रिटिश स्पिरिट्स की दिग्गज कंपनी डियाजियो पीएलसी, फ्रैंचाइजी में अपनी पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी तक डियाजियो की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। रिपोर्ट में वित्तीय सलाहकारों के साथ शुरुआती चरण की चर्चाओं का हवाला दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि डियाजियो फ्रैंचाइजी को बेचने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन बातचीत एक महत्वपूर्ण समय में हुई है, ठीक उस समय जब आरसीबी ने आखिरकार खिताब जीतने का सूखा खत्म किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी फ्रैंचाइजी का रेट 2 बिलियन से कुछ अधिक कर रही है। डियाजियो जैसी कंपनियों ने सॉफ्ट ड्रिंक्स और मिनरल वाटर के विज्ञापनों में आरसीबी के खिलाड़ियों और ब्रांड का इस्तेमाल किया है। अगर विज्ञापन के नियम सख्त कर दिए जाते हैं, तो इससे कंपनी की ब्रांड विजिबिलिटी को नुकसान पहुंच सकता है, जो क्रिकेट के जरिए अपने उत्पाद को बढ़ावा देती है, जो यकीनन भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आईपीएल के दौरान तंबाकू और शराब के प्रचार पर बैन लगाने का विचार कर रही है। यूनाइडेट स्पिरिट लिमिटेड अलग-अलग नाम से शराब बनाती है। साल 2016 में विजय माल्या के बाद आरसीबी का स्वामित्व यूनाइडेट स्पिरिट लिमिटेड के पास चला गया था। ये भी पढ़ें:- कप्तान ने क्यों रुकवाया अपने ही खिलाड़ी का शतक? सामने आया सच


Topics:

RCB

---विज्ञापन---